मुंबई । मुंबई के विकास में हिंदी भाषियों का महत्वपूर्ण योगदान है। विभागीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिंदी भाषी विभाग द्वारा दहिसर पूर्व के एस बी रोड स्थित राजश्री हाल में आयोजित हिंदी भाषी सम्मान सभा में बोलते हुए आदर्श सांसद सुप्रियाताई सुले ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि संसद भवन में उत्तर भारत के सांसद उन्हें बाटी चोखा खिलाते हैं तो वे उन्हें महाराष्ट्र की पूरन पोली खिलाती हैं। आज देश में भाईचारा बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर उत्तर भारतीय समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राधेश्याम तिवारी, डॉ हृदय नारायण मिश्रा , डॉ राजेंद्र सिंह , इंद्रमणि दुबे मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का भव्य आयोजन मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राखी ताई जाधव ,नरेंद्र राणा, इंद्रपाल सिंह, दिनकर तावडे ,लक्ष्मण पुजारी, सुदीप पांडे , महेंद्र चौधरी समेत सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
0 Comments