भायंदर। नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के द्वारा उनके नगरसेवक निधि से प्रभाग क्रमांक 10 के सभी मंदिरों,देवस्थान एवं उद्यानों में नागरिकों के बैठने हेतु बेंचेज लगवाए गए जिसका लोकार्पण समारोह गुरुवार 23 जून 2022,को श्री गणेश मंदिर इंद्रलोक फेस 2 में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा संपन्न हुआ।जिसमे प्रवक्ता ,समाजसेवक शैलेश पांडे,नगरसेविका तारा घरत, वंदना पाटील,समाजसेविका पूजा हरिश्चंद्र आंम गावकर,विभागप्रमुख अमित मोरे,शाखा प्रमुख संजय सालवी,श्री गणेश मंदिर के सभी पदाधिकारी, ट्रस्टी,विनीता शेलार,विचारे,सभी शिवसेना पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने कहा मैंने हमेशा जनहित एवं लोकउपयोगी विकासकार्य किया है और सभी मंदिर ,देवस्थान एवं उद्यानों में बेंचेस लगवाना ये मेरी अपने धर्म ,कर्तव्य एवं अपने प्रभाग की जनता की सेवा कर पुण्यलाभ लेकर परमेश्वर एवं जनता जनार्दन के चरणों में मेरा सेवाभक्ति एवं सेवासमर्पण है।समाजसेवक शैलेशपांडे ने नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के विकासकार्य एवं सेवाकार्य को जनता के समक्ष रखकर इसे जनता जनार्दन की आराधना की उपमा दी और कहा की हमारी जनसेवा एवं जनभक्ति अनवरत सिर्फ और सिर्फ आप के आशीर्वाद से चल रही है,और भविष्य में भी आपका साथ,सहयोग और आशीर्वाद से हम सतत जनसेवा एवं संपूर्ण प्रभाग का विकास करते रहे ऐसा आशीर्वाद आप दे।
0 Comments