उल्हासनगर। महाराष्ट्र शासन द्वारा रानी बैसाने को महिला बाल कल्याण विभाग ठाणे का जिला अध्यक्ष बनाए जाने से उल्हासनगर का गौरव बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल, उल्हासनगर जिला अध्यक्ष एड रूद्रमणि पांडे ने रानी बैसाने का अभिनंदन करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि हमारे बीच रहने वाली रानी बैसाने द्वारा पिछले 15 वर्षों से की जा रही सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण पद दिया गया है। रानी बैसानी ने कहा कि वे महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरे मनोयोग के साथ करेंगी। उल्हासनगर कैंप 4 में रहने वाली रानी बैसानी ने निर्मला निकेतन कॉलेज से बीएसडब्ल्यू तथा टाटा इंस्टीट्यूट से एमएसडब्ल्यू का कोर्स किया है।
0 Comments