भारतीय हिंदी नाइट हाई स्कूल को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार


मुंबई। ब्लासम हाईस्कूल, मरीन लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भारती प्रसार परिषद द्वारा संचालित भारती हिन्दी नाइट हाईस्कूल जेकब सर्कल, सातरास्ता महालक्ष्मी पूर्व को जिला स्तर पर शिक्षण उपसंचालक द्वारा 2021-22 का स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय की तरफ से प्रभारी मुख्याध्यापक गामा रजक ने पुरस्कार ग्रहण किया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश बहादुर सिंह ने विद्यालय को पुरस्कृत किए जाने पर बधाई देते विद्यालय के सभी कर्मचारियों और प्रधानाध्यापक को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments