प्रतापगढ़ के आदर्श शिक्षक रमेश तिवारी का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान


मुंबई। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद स्थित श्याम शंकर इंटर कॉलेज, रामगंज के आदर्श शिक्षक रमेश तिवारी और उनके छोटे भाई आरएमटी ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर हरीश तिवारी (बीडीएस) का आज बोरीवली पूर्व स्थित समरस फाउंडेशन कार्यालय में सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, कार्याध्यक्ष आचार्य धर्मेंद्र मिश्र, महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, संगठन मंत्री सुरेंद्र पांडे, संगठन मंत्री भारत पांडे, सचिव डॉ लालचंद गुप्ता, नजमा सय्यद समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ किशोर सिंह ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

Post a Comment

0 Comments