नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में आंतरराष्ट्रीय योग दिवस संपन्न


नालासोपारा। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 14 जून से 20 जून 2022 तक  “योग सप्ताह” और 21 जून 2022 को 8 वां आंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  योग सप्ताह के दौरान निबंध, स्लोगन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, सूर्यनमस्कार,  वक्तृत्व के साथ-साथ योग प्रदर्शन और प्रश्नमंजुषा जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत अंगिकृत पाणजू गाँव के सरस्वती विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय,  में छात्रों को योग विषयक  जागरूकता के बारे मे व्याख्यान देकर योग प्रशिक्षण भी दिया गया।  आज 8 वे आंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शादी डॉट कॉम मैदान, अंबावाड़ी, नालासोपारा में योगप्रदर्शन किया गया।  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अभिषेक सिंह, दीपक चौधरी और प्रियंका पाटील द्वारा योग प्रदर्शन (demonstration) किया गया।  
इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हेमलता शेंडे, सभी अध्यापक, छात्र और कर्मचारी उपस्थित थे। कॉलेज के  डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश दुबे, विश्वस्त डॉ. ऋजुता दुबे और प्रिंसिपल डॉ. हेमलता शेंडे इनके मार्गदर्शन में "योग सप्ताह और आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" ​​कार्यक्रम संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सरिता पासी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. वसंत वल्लेपवार, स्वस्थवृत्त विभाग के प्रमुख और डॉ. राहुल सोनकांबले, व्याख्याता द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments