मुंबई। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट दहिसर के अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा के सौजन्य से समाज में लङके लड़कियों की शादी में आ रही परेशानियों को देखते हुऐ बच्चों के वायोडाटा तैयार कर तथा समाज में शादी योग्य लङके लङकियों के माँ-बाप से परिचय करवाकर, बच्चों की शादी में आ रही कठिनाईयों को देखते हुए हुए,शादी विवाह के ग्रुप का निर्माण किया गया जिसमें विश्वकर्मा समाज के सभी शादी योग्य लङके लड़कियों के वायोडाटा मौजूद रहेगें जिससे समाज के सभी लोग एक दूसरे से परिचित हो जाए और रिश्तेदारी भी बना पाए, विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा के इस सराहनीय पहल का समाज के सभी लोंगो ने सराहना की है। रामाशंकर विश्वकर्मा ने बहुत ही कम समय में समाज के विस्तार के लिए एवम् विश्वकर्मा समाज के कार्य के लिए बहुत मेहनत की है समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए उन्होंने दौरा कर समाज के सभी बंधुओं को एकत्रित कर उन्हें जोड़ने का कार्य किया हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दहिसर विश्वकर्मा समाज के कमलेश विश्वकर्मा रमाशंकर विश्वकर्मा उमाशंकर विश्वकर्मा महिपाल विश्वकर्मा राम बुझारत राजकुमार संतोष हरदेव छोटे लाल कैलाश राम दरस विश्वकर्मा मोतीलाल और राहुल रमाशंकर रोहित उमाशंकर आदित्य शिव शंकर संतोष हरदेव मोती लाल दिनेश सभी भाइयों ने इस कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
0 Comments