बोरीवली पुलिस की जनता से अपील


आवश्यक कागज पत्र दिखाकर ले जाए जब्त माल

मुंबई। बोरीवली पुलिस ने जनता से अपील  किया है की सन 1979 से 1990 के बीच बोरीवली पुलिस स्टेशन में दर्ज विभिन्न मामलों में जप्त अथवा बरामद मॉल समान को अब बोरीवली पुलिस स्टेशन उनके मूल मालिको अथवा वारिशों को वापस लौटना चाहती है। जिसमें( सोने,चांदी के जेवर,घड़ियां,कैमरा)आदी का समावेश है।लेकिन उस समय के रजिस्टर और फाइल्स काफी जर्जर और जीर्ण हो चुकी हैं, उनके कागजों पर लिखें शब्द पढ़ने योग्य नहीं हैं। जिसके कारण बोरीवली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रविन्द्र आव्हाड ने इस संबंध में जनता से अपील किया है की, जिस किसी व्यक्ति अथवा उसके किसी रिश्तेदार का माल सामान हो, वह जरूरी कागज पत्र बोरीवली पुलिस स्टेशन में दिखाकर अपने माल समान को वापस ले सकते हैं, जप्त माल समान में(सोने,चाँदी के जेवर, घड़ियां,कैमरा आदी)का समावेश है। इस समाचार के प्रकाशन के 30 दिनों के अंदर अगर कोई व्यक्ति अथवा उनके परिजन उक्त मॉल सामान को लेने हेतु  अगर नहीं आते हैं तो,न्यायालय की कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करके उक्त मॉल सामान को बेचकर प्राप्त हुई राशि को कोर्ट में जमा कर दिया जायेगा। ऐसी जानकारी एक नोटिस के माध्यम से बोरीवली पुलिस ने जनता को दिया है।

Post a Comment

0 Comments