भायंदर। आर्म्स स्पोर्ट्स असोसिएशन मीरा भाईंदर द्वारा 23 तथा 24 जुलाई को आर्म स्पोर्ट का प्रशिक्षण बॉडी फिटनेस जिम, ग्रीन व्हिलेज, काशीगाव मे आयोजित किया गया। इस शिबीर मे महाराष्ट्र आर्म्स स्पोर्ट्स असोसिएशन के सचिव अरविंद चव्हाण ने खेल की संपूर्ण जानकारी दि. तथा नॅशनल कोच वरून संखे ने खेल के नियम समझाये। आर्म्स स्पोर्ट्स असोसिएशन मीरा भाईंदर के अध्यक्ष प्रविण गुजर,सहसचिव नितीन बावनेर ने शिबीर का आयोजन किया। मुंबई महापालिका के महापौर पुरस्कार प्राप्त पूर्व आदर्श शिक्षक रहे गुलाबधर पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बॉडी फिटनेस जिम के आशिष भोसले, अक्षय भोसले ने शिबीर सफल होणे के लिये मेहनत ली। बॉडी फिटनेस जिम के संचालक प्रविण भोसले ने सबके आभार प्रकट किये.
0 Comments