कल्याण। अमावस्या के शुभ अवसर पर 28 जुलाई को प्रतिष्ठित संस्था माँ झिनका फाउंडेशन रजि,महारलगाव, कल्याण की तरफ से काम्बा गांव के पाँचवा मैल के आसपास आदिवासी गांववालों को कम्बल व टीशर्ट का वितरण फाउंडेशन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थापक अध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश जीता यादव,सचिव जितेश अग्रहरि, आचार्य श्री राहुल पाठक,प्रमुख सलाहकार महेश यादव,चेतन गुप्ता, मनीष दुबे अंजली गुप्ता,एवम समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन फाउंडेशन के सलाहकार महेश यादव ने किया।
0 Comments