मेधावी छात्रों का सम्मान एवं शिक्षक सामग्री का दान संपन्न

 

वसई : मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस विजय नगर आश्रम वसई पूर्व के तत्वावधान में पावन पर्व गुरु पूजा बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । मुंबई आश्रम से पधारे सभी महात्मा बाईगण एवं भक्तजन ने अपने ईष्टदेव परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज का पूजन किया तत्पश्चात भजन एवं सत्संग का कार्यक्रम संपन्न हुआ । संत महात्मा ने अपने विचार में कहा कि गुरु पूजा का पर्व शिष्य के लिए सबसे बड़ा पर्व है इस पर्व में शिष्य अपने गुरु की आज्ञा को में रहकर उनके बताए हुए मार्ग पर सतत चलने का प्रयास करते है । 
संस्था द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्य मिशन एजुकेशन के अंतर्गत आज डोनेशन बॉक्स लगाया गया जिसमें काफी बच्चों एवं अभिभावकों ने नोटबुक पेंसिल इत्यादि गरीब बच्चों के लिए डोनेट किया साथ ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया । इस कार्यक्रम में वसई विरार शिवसेना के प्रमुख विनायक निकम भी सम्मिलित हुए और बच्चों को प्रोत्साहित किए ।

Post a Comment

0 Comments