गीले सूखे कचरे से खाद की निर्मिती का शिवसेना ने किया विरोध


भायंदर  शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे, नगरसेविका तारा विनायक घरत ,नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे नगरसेवक जयंतीलाल पाटिल युवा सेना जिला अधिकारी पवन घरत ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त को लिखित पत्र लिखकर यह मांग की है जो भाईदर पूर्व में 10 प्रभागो में गीले सूखे कचरे से खाद की निर्मिती का प्रकल्प बनाया जा रहा है ,उसे तुरंत रद्द किया जाए । क्योंकि वहां के स्थानीय निवासियों का विरोध है। इस प्रकल्प से क्षेत्र में दुर्गंध पहले की लोगों के आरोग्य धोखे में आएंगे । इसके पहले भी इंद्रलोक के स्कूल रिजर्वेशन आरक्षण में सूखा कचरा का प्रकल्प का प्रस्ताव पास किया गया था।
 जिसका विरोध इंद्रलोक की जनता ने किया था उसके पश्चात शिवसेना नगर सेवकों के नेतृत्व में आंदोलन भी हुआ था शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने उसका तीव्र विरोध किया था, यहां तक की स्थानिक विधायक प्रताप सरनाईक ने भी उसका तीव्र विरोध कर प्रकल्प को रुकवाया था। शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने कहा कि अब एक बार फिर से भाईदर पूर्व के प्रभागो में यह प्रकल्प लाया जाना वहां के स्थानीय नागरिकों के आरोग्य से खिलवाड़ करने के बराबर है, नागरिकों की और शिवसेना पार्टी की यह मांग है यह सारे प्रकल्प जहां पर लोग बस्ती नहीं है शहर के बाहर ये प्रकल्प लगाए जाएं ताकि भविष्य में नागरिकों का आरोग्य खतरे में ना आए और तुरंत ही इस प्रकल्प को रद्द किया जाए।

Post a Comment

0 Comments