बेस्टी एजुकेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा पर हुआ अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन


मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार दिनांक 13 जुलाई 2022 को ऑनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट जूम के माध्यम से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अफसाना सैयद ने की तथा कुशल संचालन संस्था के संस्थापक डॉ. बैजनाथ शर्मा 'मिंटू' व ममता सिंह ने की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में उपस्थित साहित्यकारों में शिशिर देसाई,अलका जैन आनंदी,कृष्ण कुमार दुबे,डॉ.राखी कटियार,पीयूष राजा, छगनलाल मुथा,संजय जैन,डाॅ.किरण जैन, आनंद पाण्डेय केवल,मधु माहेश्वरी, युगेश्वरी साहू,ललिता वर्मा,भारती पटेल "भवि',ममता सिंह, भारती पटेल "भवि", ममता सिंह,रूपम महतो, हेमचंद्र सकलानी,डॉ. शरद नारायण खरे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने गुरु जिन्होंने शिक्षा दी तथा प्रथम गुरु मां दोनों को याद करते हुए काव्य पाठ का एक अलग अंदाज देखने और सुनने को मिला। अंत में डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया तथा उनकी उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments