इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी का अविरल कवि सम्मेलन अभियान


मुंबई। मुंबई की दो दशक पुरानी सामाजिक अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी, अपने प्रथम संरक्षक दयाशंकर त्रिपाठी तथा प्रथम सदस्य वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार फिल्मकार तथा मानवतावादी कवि मधुराज मधु जी के सम्मान में एक अविरल मासिक कवि सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। 21 अगस्त को शाम 4 से 7 बजे मलाड पूर्व के कोकनीपाड़ा स्थित नर्मदा हॉल में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दयाशंकर त्रिपाठी करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नगरसेवक विनोद मिश्र उपस्थित होगे। इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के अध्यक्ष डॉक्टर परमिंदर पांडे प्रस्तावना प्रस्तुत करेंगे। सरला विश्नोई को सम्मान मूर्ति के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार मधुराज मधु कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। वक्ता के रूप में नामदार राही तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. ओमप्रकाश दुबे (निर्देशक नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल), डॉक्टर सुनीता साखरे (अध्यक्ष हिंदी विभाग एसएनडीटी विश्वविद्यालय), डॉ. राहुल तिवारी : न्यूरो सर्जन हाई लैंड हॉस्पिटल थाने, पंकज मिश्रा (संरक्षक, आई पी सी), सागर त्रिपाठी (संरक्षक, आई पी सी), कृष्ण पाण्डेय : महासचिव आईपीसी, डॉ महेंद्र : पूर्व अध्यक्ष हिंदी विभाग (एमडी शाह महाविद्यालय मालाड), पारस नाथ तिवारी ,राष्ट्रीय समन्यक राकांपा, सुरेंद्र मिश्र : अध्यक्ष राघवेंद्र सेवा मंच, प्रकाश तिवारी : डायरेक्टर आईपीसीन्यूज़ 24, पवन पाठक : पत्रकार , रविंद्र दुबे (संपादक) , डॉ. रमेश यादव, श्री अवदेश पाण्डेय यूनियन लीडर , संजीव झा : बजरंगदल उपस्थित रहेंगे।कविश्रेष्ठ राघवेंद्र त्रिपाठी,  संजय उपाध्याय, प्रो. शशिकला पटेल,अनिल कुमार राही, सरदार  त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, जाकिर हुसैन "रहबर, राम प्यारे रघुवंशी, विनय शर्मा दीप,रवि यादव, जवाहर लाल निर्झर, एडवोकेट आर. बी. गुप्ता अपनी कविताओं का वाचन करेंगे।अमर बहादुर पटेल मंच का संचालन करेगें।कार्यक्रम के आयोजक  मनोज झा, बिपिन पाणिग्रही हैं।

Post a Comment

0 Comments