भायंदर। भारत की स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत और देश भर में अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की अलख जगाने वाले शहीद मंगल पांडे की जयंती के अवसर पर आज शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे तथा शिवसेना नगर सेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने न्यू गोल्डन नेस्ट स्थित अपने कार्यालय में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आदरांजली दी।बलिया जिले के नगवा गांव में पैदा हुए मंगल पांडे ईस्ट इंडिया कंपनी के 34 वी बंगाल इन्फेंट्री के सिपाही थे। गाय की चर्बी मिली कारतूस को मुंह से काटने से मना करने पर उन्हें गिरफ्तार कर 8 अप्रैल 1857 को बैरकपुर जेल में फांसी दे दी गई थी।
0 Comments