मुंबई। साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप अपनी प्रतिभा के माध्यम से मुंबई से लेकर अपने पैतृक जिले जौनपुर में भी एक स्थान बनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं।उत्तर प्रदेश की पावन पवित्र पूर्वांचल की धरती पर जौनपुर जिले में पारिवारिक दायित्व का निर्वाह करते हुए साहित्य को भी स्थान देने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।उसी कड़ी में विनय शर्मा दीप जौनपुर जिले के मूल निवासी, संपूर्ण पूर्वांचल के साथ साथ संपूर्ण देश में अपनी लेखनी की पहचान बिखेरने वाले वरिष्ठ साहित्यकार,कलमकार,गीतकार सम्मा. जयन्त्री प्रसाद यादव "जगमग" का आशीर्वाद पाकर धन्य हुए। जगमग जी फिल्म राइटर एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। जिन्होंने आकाशवाणी वाराणसी से समय-समय पर कृषि जगत कार्यक्रम में कविताओं का प्रसारण किया है। जगमग जी द्वारा लिखित गीतों को स्वर्गीय राकेश पाठक मधुर,रविंद्र सिंह ज्योति, गुलाब राही, श्रीमती सुनीता यादव,उमेश लाल,जीत्तू लाल यादव,शैलेंद्र दुबे सुगम,चंदन नागर, दिनेश लाल यादव- निरहुआ,अवधेश पाठक मधुर,सविता गुंजन, कल्लू स्नेही एवं भरत व्यास आदि ने टी सीरीज एवं अन्य कंपनियों द्वारा गीतों को गाया है।आपके द्वारा लिखित एवं संकलित काव्य संग्रह भविष्य चेतना,महक माटी क,हीरा हमार भईया-मोती हमार भौजी, जगमग दीप,जय गुरुदेव स्वामी जन-जन के एवं जगमग कहानियां आदि प्रकाशित हुई हैं। उक्त प्रकाशन के पीछे शुभचिंतक एवं परिवार के सदस्य रामकुमार यादव आई.ए.एस का विशेष सहयोग रहा है।कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के साथ जौनपुर के युवा गीतकार रविंद्र शर्मा दीप एवं कल्लू स्नेही भी वरिष्ठ साहित्यकार जयन्त्री प्रसाद जगमग के मूल निवास पालपुर जौनपुर में उपस्थित होकर वरिष्ठ साहित्यकार का आशीर्वाद प्राप्त किया और घंटों उनके साथ साहित्यिक चर्चाएं भी की।अंत में जयन्त्री प्रसाद जगमग जी ने विनय शर्मा दीप को स्वरचित प्रकाशित पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की।
0 Comments