पानी की समस्या को लेकर विभाग प्रमुख ने की नागरिकों से चर्चा


वसई। बहुजन विकास आघाडी के युवा विधायक क्षितिज ठाकुर के आदेशानुसार विभाग प्रमुख बाबू गावडे ने वार्ड नंबर 15 16 17 में नागरिकों के साथ पानी की समस्या को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर प्रफुल्ल सावे, वसई विरार शहर महापालिका के इंजीनियर सुरेंद्र ठाकरे, जूनियर इंजीनियर सागर पाटिल दीपक नाइक तथा स्थानीय रहिवासी उपस्थित रहे। बाबू गावडे ने रहीवासियों को भरोसा दिलाया कि विधायक क्षितिज ठाकुर के मार्गदर्शन में जल्द ही समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments