मुंबई। सायन कोलीवाडा स्थित उ.प्रा.मनपा हिंदी शाला क्र.1के वरिष्ठ शिक्षक नागेंद्रनाथ रामनाथ यादव की सेवानिवृति पर उनका शाल,श्रीफल,पुष्पगुच्छ देकर समाजसेवी पूर्व प्रधानाचार्य गिरधर यादव ,राजधर यादव एवं शिक्षाविद् हरेंद्र सहदेव यादव ने सत्कार किया।इस अवसर पर उनका सत्कार करने हेतु एफ/एन वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटील,अधीक्षक मुख्तार शाह,केकरे सर,शा.शि.पर्यवेक्षक मधुकर माली,विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड,शिक्षाविद् साहित्यकार लालमणि यादव,शिक्षक सभा के नेता योगेंद्र सिंह,शिक्षक सेना उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय, उपाध्यक्ष मनीराम रामनिहोर यादव,आलोक सिंह, से.नि.मुख्याध्यापक विजय बहादुर यादव, मुख्याध्यापक जसपाल कौर, ऊषा पतनवार,विनोद मिश्र,लीलावती सिंह,प्रबंधक पारसनाथ यादव,शिक्षाविद् सत्यदेव यादव,हरिशंकर गुप्ता,सुनीता खिल्लारे,सुनीता पोल,विनय शुक्ल,अरविंद गुप्ता,पवन शुक्ल,अजय धांडे,सविता शुक्ला,शांति देवी,मधुसूदन ठेंगरे,दीपचंद पवार,प्यारे लाल यादव सहित बहुत से उपस्थित थे।समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षाविद् सुरेश मिश्र एवं कुशल सूत्र संचालन विनय कुमार दूबे ने किया।गौरतलब हो कि समारोह में आल इंडिया यादव महासभा मुंबई महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने समाज की ओर से श्री यादव की सेवानिवृति पर विशेष अभिनंदन किया।
0 Comments