जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति ने तिरंगा यात्रा निकाल कर दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश


भायंदर। जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति द्वारा आज 12 अगस्त को सुबह 8 बजे जैसल पार्क चौपाटी पर निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया तथा तिरंगा यात्रा निकाला गया। समिति के चेयरमैन एम एल गुप्ता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपस्थित लोगों ने वंदे मातरम हर-हर महादेव तथा जय श्री राम के नारों के साथ जैसल पार्क चौपाटी से आरएनपी पार्क तक तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों में समिति के सचिव नरेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष भारत अग्रवाल भोर भ्रमण परिवार के डॉ सुधाकर मिश्र, मुंबई उच्च न्यायालय के वकील आर जे मिश्र, मुरलीधर पांडे ,प्रोफेसर त्रिभुवन पाठक, माता कृपाल उपाध्याय, वीरेंद्र दुबे, पुरुषोत्तम पांडे, दिनेश दुबे ,जे एन तिवारी, प्रभाकर मिश्र, श्रीकांत उपाध्याय, डॉ राकेश मिश्र ,प्रोफ़ेसर अनिल पांडे, समाजसेवी उमाशंकर तिवारी, संतोष मिश्रा आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments