सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना को मनहर ठहाका पुरस्कार


मुंबई। मुंबई महानगर की सुप्रसिद्ध सामाजिक व साहित्यिक संस्था 'साहित्य संगम' द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाला हास्य सम्राट स्व. श्री रामरिख जी मनहर की स्मृति में आयोजित 'मनहर ठहाका पुरस्कार' 2022 इस वर्ष सुप्रसिद्व गीतकार डा.विष्णु सक्सेना को प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुशील रामस्वरूप गाडिया ने दी। संस्था के कार्याध्यक्ष जेपी खेमका ने बताया यह पुरस्कार रविवार दिनांक 18 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे बृजवासी पैलेश हाल गोरेगांव पूर्व में आयोजित ठहाका कवि सम्मेलन के अवसर पर दिया जाएगा। ठहाका कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध उद्योगपति विजय लोहिया (अध्यक्ष -भारत मर्चेंटस चेंबर )करेंगे। प्रमुख अतिथि डॉ श्याम अग्रवाल ( सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ) होंगे । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवक एवम् उद्योगपति  दिवेश यादव ( उत्तर-पश्चिम जिला सचिव  मुंबई  भा.ज.पा.) को "समाज रत्न" से सम्मानित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के संयोजक चित्रसेन सिंह, मंत्री  संतोष केजरीवाल एवं स्वागताध्यक्ष  राजेन्द्र तुलस्यान हैं। ठहाका कवि सम्मेलन का संचालन हास्य शिरोमणि सुरेश मिश्र करेंगे। उद्घोषक त्रिलोक सिरसलेवाला होंगे।

Post a Comment

0 Comments