नव कुंभ द्वारा मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


मुंबई।साहित्यिक,   सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान (रजि) के तत्वाधान में आजादी के 75 वें वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।आज़ादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ शनिवार 13 अगस्त को भोपाल मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध गीतकार संतोष वर्मा के देशभक्ति गीतों से हुआ।रात्रि 8:00 बजे से विनय शर्मा दीप के संचालन में भव्य देशभक्ति गीतों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें शोभा सतीश पाठक,मानसिंह सुतार, माता प्रसाद शर्मा, सूर्यजीत मौर्य, बेज़ार अहमदाबादी,मंजू कोसारिया,प्रतिमा शर्मा पुष्प,संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी, दुर्गावती गुप्ता एवं बलराम सिंह ठाकुर ने काव्य पाठ किया।रविवार 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ से वीरेंद्र गायकवाड और यामिनी ठाकुर द्वारा देशभक्ति गीतों से आजादी के अमृत महोत्सव को सुशोभित किया गया तत्पश्चात सोमवार 15 अगस्त 2022 को परमिता षड़ंगी की अध्यक्षता एवं संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी के संचालन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह-संस्थापक अनिल कुमार राही के साथ विनय शर्मा दीप, सत्यदेव विजय,प्रमिला किरण,मीनाक्षी राजपुरोहित, आनंदी सिंह रावत, ममता राजपूत हीर, संजय द्विवेदी, एडवोकेट अनिल शर्मा, पंकज कुमार अमन, धीरेंद्र वर्मा धीर, दिवाकर चंद्र त्रिपाठी एवं विनय सिंह ने काव्य पाठ किया।अंत में संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी ने उपस्थित सभी कवियों,गीतकारों एवं साहित्यकारों की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा साहित्य से जुड़े हुए देश के सभी साहित्यकारों को आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments