युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी–इंद्रमणि दुबे


जौनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज दौलतपुर में उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाई गई। इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधनसभा प्रत्याशी इन्द्रमणि दूबे ने कहा कि संचार क्रान्ति के जनक एवं युवाओं तथा महिलाओं को दिए गए उनके अधिकारों के दम पर ही जहां महिलाएं विभिन्न पदों पर आसीन हो रही हैं, वहीं युवाओं को 18 वर्ष की उम्र मत देने का अधिकार देकर उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष मिश्र ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश को नई दिशा देने का जो प्रयास किया गया उसकी वजह से देश आज दुनिया भर में युवा शक्ति के रूप में जाना जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय,अवध बिहारी दूबे,हरि प्रसाद तिवारी,सुमित दूबे,विनोद कुमार,दुर्गावती देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के अन्त में कार्य कर्ताओं ने राजीव गांधी का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान का गगनभेदी नारा लगाया।

Post a Comment

0 Comments