लोकमान्य हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज में संपन्न हुआ अभिषेक पूजन व भंडारा


नालासोपारा। कैलाशपुरी सेवा समिति ,मलाड (पू) मुंबई -97 द्वारा संचालित लोकमान्य हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज नालासोपारा (पू)  में साईं बाबा का अभिषेक -पूजन व भंडारा(महाप्रसाद) संपन्न हुआ। प्रातः काल में संस्था अध्यक्ष -संचालक व प्राचार्य श्री जे.पी.सिंह अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता सिंह के साथ साईं बाबा का अभिषेक व पूजन किया।इस अवसर पर संस्था के मा.सचिव अभिषेक सिंह, सदस्य सुमित सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, कालेज की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मीनू राय, अंग्रेजी माध्यम की मुख्याध्यापिका श्रीमती सबिहा कापड़ी, हिन्दी माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी मुख्याध्यापक देविशरण(डी.एस.)सिंह  हिन्दी प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक कैलाश श्रीवास्तव ने भी उपस्थित रहकर अभिषेक व पूजन किया। ज्ञात हो कि १८ वर्ष पूर्व विद्यालय में साईं बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। तभी से हर वर्ष साईं बाबा का पूजन व भंडारा बड़ी धूमधाम से किया जाता है।शाम ६ बजे से भंडारा(महाप्रसाद) प्रारंभ किया गया जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों के साथ -साथ स्थानीय जनता, समाचार पत्रों के संपादकों -पत्रकारों,कई क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों, उद्योगपतियों सहित लगभग ९से१०हजार लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। रात ११बजे तक चले भंडारा कार्यक्रम में विद्यालय के हिन्दी विभाग, अंग्रेजी विभाग तथा जूनियर कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओ रणविजय सिंह, देविशरण सिंह, तेजप्रताप राय,दानबहादुर पाल, प्रमोद राजपूत,शरद सोनावणे, श्रवण, उमेश,अजय, सुनिता तुस्कानो, सांतन , संगीता श्रीवास्तव, उषा सिंह,दिपिका, विजया, रेखा, लवजीत, शैलजा, सुनयना, कविता, महिमा,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों लल्लन यादव, अंजलि सिंह, निलम, सारिका, रुपाली, मीना, विद्यार्थियों सहित सभी लोगों ने अपना योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments