भायंदर में मिले शिक्षा जगत के दो महारथी– पं लल्लन तिवारी और डॉ हरीश चंद्र मिश्रा


भायंदर। देश के शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे, राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी तथा बोरीवली पश्चिम स्थित आदित्य कॉलेज आफ आर्किटेक्चर के चेयरमैन डॉ हरीश चंद्र मिश्रा की कल भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित राहुल एजुकेशन के मुख्यालय में मुलाकात हुई। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ अजय एल दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। पंडित लल्लन तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में डॉ हरीश चंद्र मिश्रा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका शॉल तथा स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया। डॉ हरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को पंडित लल्लन तिवारी जी का आशीर्वाद मिलना अत्यंत सौभाग्य की बात होती है। शिक्षा जगत के दोनों महारथी ने काफी देर तक शिक्षा के विषयक परिचर्चा की।

Post a Comment

0 Comments