युवा समाजसेवी बृजेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उमडा शुभचिंतकों का जनसैलाब


खबरें पूर्वांचल संवाददाता
नालासोपारा। युवा समाजसेवी व भवन निर्माता बृजेश यादव का जन्मदिन, आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 को जिजाई नगर, मोरेगाव, नालासोपारा पूर्व स्थित उनके कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बृजेश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके चाहनेवालों तथा शुभचिंतकों का अनवरत तांता लगा रहा।

समाजसेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभानेवाले उद्योगपति बृजेश यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए वसई-विरार शहर मनपा के पूर्व सभापति नीलेश देशमुख, भरत मकवाना, सलाम वसई सेवा संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी, साई छाया हाई स्कूल, मोरेगांव के संस्थापक संजय जाधव, क्राइम रिपोर्टर टी बी न्यूज के प्रबंधक राज शर्मा, क्राइम रिपोर्टर टी बी न्यूज के संपादक अरूण गोयल,हर हर महादेव के उद्घोषक राजेंद्र सिंह, अनिल सिंह, दिवाकर (राजू) शुक्ला, प्रदीप सिंह, पत्रकार प्रेम चौबे, रामचंद्र गावड़े (बाबू भाई), मुकेश गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, पत्रकार प्रवीण पाण्डेय, सोनू सिंह, प्रदीप निपाने, चंद्र शेखर मिश्रा, अशोक भानसे, अजित निपाने, महेंद्र कदम, प्रदीप मिश्रा, अरविन्द शुक्ला, सोनू सिंह, महेन्द्र शर्मा, पिन्टू तिवारी, राहुल तिवारी, गौली मिश्रा, राकेश तिवारी (बबलू), अवनीश दुबे, धर्मेश सरोज, राजेश धीवर, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बृजेश यादव के दीर्घायु होने के कामनाएं की। इस दौरान बृजेश यादव को बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा और उनकी संख्या हजारों में देखी गई।

Post a Comment

0 Comments