मुंबई/केदारनाथ।आजादी के 75 वर्ष बाद, जहां पूरा भारत तिरंगा यात्रा के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है,वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा,मुंबई के महामंत्री प्रवीण भानुशाली ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई अध्यक्ष एड आशीष शेलार तथा भाजपा युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना के मार्गदर्शन में,15 अगस्त को अनोखे अंदाज में केदारनाथ धाम पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ आजादी का जश्न मनाया। भानुशाली के देशप्रेम का जज़्बा देखकर केदारनाथ धाम पर उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी। प्रवीण भानुशाली ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बड़ी तेजी के साथ विकास कर रहा है। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैं मुंबई से चलकर केदारनाथ धाम पर आया। मेरा संकल्प था कि मैं देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ के दरबार में तिरंगा फहराऊं। आज मेरा संकल्प पूरा हो गया। श्री भानुशाली ने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें और भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करें। उन्होंने कहा कि भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने वाले अमर वीर सपूतों के बलिदानों को हमेशा याद रखें और उनसे प्रेरणा लें।
0 Comments