नालासोपारा, वसई, विरार समेत पालघर जिले में अपनी पत्रकारिता एवं समाजसेवा से सबके दिलों में राज करने वाले मुकेश त्रिपाठी का जन्मदिन उनके आवास पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग रहा। पालघर जिले के कई नेता, विभिन्न राजनीति दलों के पदाधिकारी, सामाजिक संस्था और मनपा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति देकर उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर अधिवक्ता विनीत भाई मिश्रा साहित सैकड़ों लोगों ने जन्मदिन का केक काटकर उन्हें आशीर्वाद दिया। जन्मदिन कार्यक्रम पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओ में कार्य कर रही महिलाओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। यूं तो पत्रकार मुकेश त्रिपाठी का जन्मदिन 20 अगस्त को था। लेकिन अपनी पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहने के कारण उनका जन्मदिन 19 अगस्त से ही उनके चाहने वालों द्वारा मनाया जाने लगा। हज़ारों की संख्या में उन्हें सोशल मीडिया के फ़ेसबूक, व्हाटसएप्प, मेसेंजर, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार बधाई संदेश दिए जा रहे थे। इस मौक़े पर पधारें सभी लोगों का मुकेश त्रिपाठी ने आभार ज्ञापित किया।
0 Comments