मुंबई। महाराष्ट्र में तो गणपति का पूजन का एक विशेष महत्व है।आज के दिन गणपति के पूजन व मूर्ति स्थापना भी की जाती है। यहाँ के गणेश पूजन को देखने के लिए तो लोग दूर दूर से आते है ।ठीक ऐसा ही नजारा नालासोपारा में मानस समाज सेवा चैरिटेबल समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय एस मिश्रा व कोषाध्यक्ष प्रदीप एस मिश्रा के छोटे भाई संदीप मिश्रा डायरेक्टर(ओम कैपिटल सर्विसेज) के मुंबई निवास पर देखने को मिला।जहा पूरा परिवार,सोसायटी, समाजसेवियों का गणेश जी के दर्शन करने के लिए ताता लगा रहा ।वही बाद में सभी गणेश भक्तो ने आरती व महाप्रसाद ग्रहण किया ।बाद में संदीप मिश्रा जी ने सभी आए हुए आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
0 Comments