नालासोपारा। लोकमान्य हाईस्कूल व जूनियर कालेज, विजय नगर नालासोपारा पूर्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के संचालक व प्राचार्य जे.पी.सिंह ने ध्वजारोहण किया। १३ अगस्त से प्रारंभ आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान पहले दिन पदयात्रा निकाली गई। १४ अगस्त को वृक्षारोपण तथा १५ अगस्त को परेड, नृत्य, भाषण, नाटक, गीत ,कवायत प्रकार ,समुह गीत इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक व प्राचार्य जे पी सिंह, श्रीमती नमिता सिंह (कोषाध्यक्षा), श्रीमती मीनू राय (प्रभारी प्राचार्या, कालेज) ने लोकमान्य तिलक जी, मां सरस्वती तथा विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ रामसागर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा श्रीमती सबिहा कापड़ी (मुख्याध्यापिका अंग्रेजी माध्यम), देवीशरण सिंह (प्रभारी मुख्याध्यापक हिंदी हाईस्कूल)तथा कैलाश श्रीवास्तव (मुख्याध्यापक हिंदी प्राथमिक विद्यालय)ने दीप प्रज्वलित करके किया।विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
0 Comments