मुंबई। आजादी के अमृत महोत्सव पर मालाड आरपीएफ की तरफ से राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर २ हजार वृक्षारोपण किया गया। उद्यान का उद्घाटन मुख्य अतिथि जी.वी.एल. सत्य कुमार (डीआरएम- एमएमसीटी) के द्वारा किया गया। उस दौरान सीनियर डिवीजनल सिक्युरिटी कमिश्नर विनीत खर्ब, असिस्टेंट सिक्युरिटी कमिश्नर यश मिश्रा, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण एवं आरपीएफ के जवान उपस्थित रहे। विशेष सहयोगी संस्था केशव श्रृष्टि, लायंस क्लब आफ मुंबई एक्सलेंसी, सीएसआर पार्टनर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के सौजन्य से पूरे उद्यान का कार्य पूर्ण हुआ। डीआरएम ने इस वृक्षारोपण कार्य के लिए सभी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और पर्यावरण संरक्षण के सहयोग के लिए रेलवे प्रशासन का पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुपम शुक्ला ने किया तथा उपस्थित मेहमानों का स्वागत इंस्पेक्टर गायत्री पटेल ने किया। मिडिया प्रभारी जगराम मौर्या ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।
0 Comments