चोरी किए गए 13 रिक्शा के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
भायंदर।भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने एक बार फिर अपनी काबिलियत और तत्परता दिखाते हुए रिक्शा चोरी करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए चोरी किए गए 13 रिक्शा के साथ 7 आरोपियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी रिक्शाचालक ही हैं। मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 6 अगस्त को पृथ्वीपाल रामसुख यादव ने नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उसका रिक्शा चोरी हो गया है। नवघर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पिछले 6 महीने के भीतर रिक्शा चोरी की अनेक घटनाएं घट चुकी थी। लिहाजा नवघर पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तेजी से मामले की जांच शुरू की।
गोपनीय जानकारी तथा तांत्रिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने भायंदर पूर्व, मालवणी, गोवंडी, शिवाजी नगर मुंबई के अलावा वाई तथा सातारा में भी छापे मारकर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चीकूवाड़ी ,मलाड पूर्व से गिरफ्तार किए गए रिक्शाचालक राम शिवराम कुमार,मालवणी से गिरफ्तार किए गए रिक्शाचालक सुरेंद्र गोस्वामी, भायंदर पूर्व से गिरफ्तार किए गए रिक्शाचालक ऋषिदेव ठाकुर प्रसाद शुक्ला, घाटकोपर पश्चिम से गिरफ्तार किए गए रिक्शाचालक अक्साम अकरम खान, घाटकोपर पश्चिम से गैरेज मालिक इरशाद अहमद रफातुल्ला खान, गोवंडी से भंगार विक्रेता मोहम्मद जाकिर फकीर सैयद तथा वाई सतारा से गिरफ्तार किए गए रिक्शा चालक विजय उत्तम बाघ उर्फ घाटी का समावेश है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 ,465, 468, 411 तथा व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है । मामले की जांच नवघर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले कर रहे हैं । गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 ,465, 468, 411 तथा व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है । मामले की जांच नवघर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले कर रहे हैं । गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नवघर पुलिस स्टेशन समेत अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से बरामद माल की कीमत 7,10,000 रुपए आंकी गई है। नवघर पुलिस को यह कामयाबी परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले और सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले , पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, पुलिस नायक गणेश जावले, सिपाही गणेश जावले, सुरेश चव्हाण, ओमकार यादव, सूरज सिंह घुनावत, विनोद जाधव तथा नवनाथ घुगे की बहादुर टीम को मिली।
0 Comments