मुलुंड की दो छात्राओं का अंडर 19 क्रिकेट में चयन

 
मुंबई: मुलुंड पूर्व स्थित मुंबई के पूर्व महापौर स्व आर.आर.सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध आर.आर.एज्यूकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित कनिष्ठ महाविद्यालय की बारहवीं कक्षा की दो छात्राओं , सानिका चालके का बल्लेबाज एवं पलक धरमशी का तेज गेंदबाज के रूप में पांडिचेरी में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट टीम में टी-20 मैच हेतु 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है।इन छात्राओं के चयन पर आर.आर.एज्यूकेशनल ट्रस्ट के चैयरमैन डॉ.आर.आर.सिंह,सचिव रामचंद्र सिंह, ट्रस्ट के शुभचिंतक समाजसेवी डॉ.बाबुलाल सिंह, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, ट्रस्टी भगत सिंह, पूर्णमासी सिंह, बीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, प्रिंसिपल, प्राध्यापक एवं शिक्षक वर्ग ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments