हिंदी भाषी भवन के लिए कुमार आयलानी ने की 25 लाख देने की घोषणा


उल्हासनगर। आमदार कार्यालय उल्हासनगर 2 में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कुमार आयलानी ने भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा उल्हासनगर जिला के महासचिव  व ओएनबीवी फाउंडेशन के प्रमुख संजय कन्हैयालाल गुप्ता का स्वागत कर सम्मानित किया,और हिन्दी भाषी समाज को एक जुट करके एकसाथ चलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उल्हासनगर शहर में एक हिंदी भाषी भवन का निर्माण हेतु,आमदार निधि से 25 लाख देने की घोषणा की।  जिला अध्यक्ष जमनु पुरुस्वानी ने  भी महानगरपालिका के फंड से 25 लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर उल्हासनगर शहर के विधायक कुमार आयलानी,भाजपा जिला अध्यक्ष जमनु पुरुस्वानी,जिला उपाध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि, सुजीत उपाध्याय, राकेश अमरनाथ पाठक, महासचिव होमनरायन वर्मा,एडवोकेट रुद्रमणि पाण्डेय, हम सबके मार्गदर्शक भाजपा वरिष्ठ नेता चन्द्रकान्त मिश्रा , फूलचंद यादव, मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, महेश यादव,जयप्रकाश यादव, अनिल जयसवाल,जितेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व सचिव भाजपा नसरुद्दीन अन्सारी, विजयकुमार गुप्ता,दिनेश वर्मा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।  दिनेश अग्रहरि ने उपस्थित समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments