विरार पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार


आरोपियों के पास से 39 स्मार्टफोन बरामद

विरार। मीरा भायंदर, वसई विरार पोलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 39 स्मार्टफोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नक्षत्र धारी राजेंद्र चौहान, कन्हैया राम मनोहर यादव तथा राम रतन राम प्रसाद निषाद है। 20 अगस्त को सुबह 4:00 बजे वाकीपाड़ा निवासी विश्वनाथ कृष्णा वेटकर नामक एक व्यापारी के घर में , खिड़की की ग्रिल निकालकर घुसे अज्ञात चोरों ने 62500 रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया था। विश्वनाथ की शिकायत के बाद विरार पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी के लिए प्रयोग किए जाने वाले ऑटो रिक्शा को भी जप्त कर लिया है। जांच से पता चला है कि आरोपियों ने इसके पहले कई वारदातों को अंजाम दिया है। विरार पुलिस को यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधिकारी  विजयकांत सागर , पोलीस उप आयुक्त (मुख्यालय) अति कार्या. पोलीस उप आयुक्त (गुन्हे) , अमोल मांडवे, सहा. पोलीस आयुक्त,(गुन्हे) मि .भा .वि. व पोलीस आयुक्तालय के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अपराध शाखा परिमंडल - 3 के मार्गदर्शन में पो. नि/ प्रमोद बडाख , पोउपनिरि/ शिवजी खाड़े, पो.हवा/ अशोक पाटील, पो. हवा/ मनोज चव्हाण , पो. हवा/ सचिन घेरे,पो. हवा./सागर बारवकर, पो.अ /आश्विन पाटील , सहित- गुन्हे शाखा , परिमंडल - 3 विरार के पुलिस पथक ने आरोपियों को धर दबोचा।

Post a Comment

0 Comments