सांगली में 4 साधुओं की पिटाई को लेकर बीजेपी पर भड़की शिवसेना


शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया संतों की भूमि का अपमान

मुंबई।  महाराष्ट्र के सांगली जिले में चार साधुओं की पिटाई को लेकर शिवसेना ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था के फेल होने का आरोप लगाया है। शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि संतों की भूमि कहे जाने वाले महाराष्ट्र के सांगली जिले में चार साधुओं की पिटाई की गई और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट बटोरने वाली बीजेपी के एक भी विधायक घटनास्थल पर नहीं गए हैं। इससे साफ है कि बीजेपी सिर्फ दंगा फसाद और नफरत की राजनीति में विश्वास करती है। बीजेपी की कथनी और करनी में एक बहुत बड़ा अंतर है, जिसे समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ हिंदूवादी होने का ढोंग कर रही है। वास्तव में बीजेपी को सिर्फ अपना वोट बैंक तैयार करने और किसी तरह छल, बल और भ्रष्टाचार से सत्ता पर काबिज होने की ललक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ हवा हवाई की राजनीति कर रही है। परंतु उसे मालूम होना चाहिए कि सिर्फ झूठ बोलकर लंबे समय तक सत्ता नहीं हथियाई जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments