वसई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए 17 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान, आरोग्य शिबीर, स्वच्छता अभियान, टीवी मुक्त भारत जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के वसई विरार जिलाध्यक्ष राजन नाइक के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए अलग अलग संयोजक बनाए गए हैं। सेवा पखवाड़े की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने बताया कि 18 सितंबर को शाम 4:30 बजे लिंक रोड स्थित रीजेंसी हॉल में भाजपा नेता श्याम पाटकर की अध्यक्षता ने बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन के माध्यम से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी गई। प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित सांसद डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि 2001 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने। तब से लगातार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए वे तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री हुए तथा 2014 तथा 2019 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने नोटबंदी, ट्रिपल तलाक ,जीएसटी ,धारा 370 को हटाने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए। इस बुद्धिजीवी सम्मेलन में वकील, पत्रकार, लेखक समेत समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। बीजेपी की तरफ से जिला अध्यक्ष राजन नाइक, महासचिव महेंद्र पाटील, उत्तम कुमार ,राजेंद्र महात्रे, श्याम पाटकर ,शेखर धुरी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments