मुंबई। सांताक्रुज (पूर्व) स्थित परम हाउस (नेवटिया हाल) में महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी औऱ युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस पखवाड़ा के अवसर पर काव्य संध्या एवम सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रविवार दिनांक 18 सितंबर 2022 को किया गया। जिनमें मुंबई महानगर के बहुत से कवि साहित्यकारों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।अध्यक्षता मंथन के संपादक महेश अग्रवाल ने की व युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा मूर्धन्य कवि साहित्यकारों के नाम के सम्मान से प्रमुख अतिथियों में अभिलाष अवस्थी को "आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान", नीरज पांडेय (रायबरेली) को "निराला सम्मान", दीनदयाल मुरारका को "हिन्दीसेवी सम्मान" व कुसुम त्रिपाठी को "मनोहरा निराला सम्मान" से स्वागताध्यक्ष करुणाशंकर शुक्ल, अरुण मिश्र, राधेश्याम अवस्थी, वक्ता बंशीधर शर्मा, हौशिला अन्वेषी, ओ पी तिवारी एवं संस्थान के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक दिनेशचंद्र मिश्र "बैसवारी" आदि ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया।भव्य हिन्दी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम में कविता पाठ करने वाले कवियों में छलिया द्विवेदी (सरस्वती वंदना), उत्कर्ष सोनी (रायबरेली), हरीश शर्मा यमदूत, जाकिर रहबर, कल्पेश यादव, जवाहरलाल निर्झर, रोशनी किरण, वर्षा महेश, शिवकुमार वर्मा, विनय शर्मा दीप,एड अनिल शर्मा,शोभा स्वप्निल,रामजी कनौजिया,रीना,नताशा व रेशमा शेख़ आदि ने कविता पढ़कर अपनी छाप छोड़ी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश 11वीं एवं 12वीं नवीन पाठ्यक्रम में कविता प्रकाशन एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु विनय शर्मा दीप को सम्मानीत किया गया।
कार्यक्रम का समापन एवं आभार् शिवम मिश्र ने व्यक्त किया।
0 Comments