हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले चार डकैत गिरफ्तार

 
लूटे गए 9,30,500 रुपए मूल्य को मालमत्ता बरामद


वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार पुलिस ने हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले 4 डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार डकैतों के नाम नौशाद अहमद मुस्ताक अहमद, मोहम्मद समीर मोहम्मद जमील कुरैशी, मेहताब आलम नसरत अली तथा मोहम्मद दानिश मोहम्मद वासिफ  खान है। पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों के पास से 9,30,500 रुपए मूल्य की लूटी गई मालमत्ता तथा लूट में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। 25 सितंबर को सुबह 4 बजे गिरफ्तार डकैतों ने ट्रेलर द्वारा 42 लाख 21 हजार रुपए मूल्य के लोहे के सामान को लूट लिया था। ट्रेलर के ड्राइवर राजकुमार रामाधार सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को धर दबोचा। साथ ही चोरी की गई सरिया और ट्रक भी बरामद हुआ।सभी आरोपियों की पोलिस कस्टडी 1अक्टूबर 2022 तक है
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी  विजयकांत सागर , पोलीस उप आयुक्त (मुख्यालय) अति कार्या. पोलीस उप आयुक्त (गुन्हे) , अमोल मांडये, सहा. पोलीस आयुक्त,(गुन्हे) मि .भा .व. वि  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ मांडवी,पोलीस आयुक्तालय के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अपराध शाखा परिमंडल - 3 के मार्गदर्शन में पो. नि/ प्रमोद बडाख , पोउपनिरि/ अभिजीत टेलर, शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार मुकेश तटकरे, शंकर शिंदे, सागर बारवकर, अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण, सचिन घेरे, पुलिस नायक मनोज सकपाल, अश्विन पाटिल, सुमित जाधव, संतोष चव्हाण, किशोर राठौड़ की टीम ने हथियारबंद डकैतों को पकड़ने में कामयाबी प्राप्त की।

Post a Comment

0 Comments