अविरल कवि सम्मेलन व कवि सम्मान का आयोजन


नालासोपारा। नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 18 सितंबर को शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक अविरल कवि सम्मेलन व कवि सम्मान का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार मधुराज मधु करेंगे।स्वागताध्यक्ष : जय प्रकाश नरसिंह दूबे , संस्थाध्यक्ष, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 
मुख्य अतिथि : डॉ. दीपनारायण वी. मिश्र,विशिष्ट अतिथि : पंकज मिश्र,  विनोद मिश्र , डॉ. शिवनारायण दुबे , सुरेन्द्र मिश्र ,प्रमुख वक्ता : डॉ. ओमप्रकाश दुबे , नामदार राही प्रस्तावना : डॉ. परमिंदर पाण्डेय ,संचालक : डॉ. संजय सिंह सम्मानित कवि गण :डॉ. राज बुन्देली ,एड. राजीव मिश्र ,श्रीमती वर्षा सिंह , संतोष पाण्डेय ,डॉ. खंडू रघुनाथ मालवे , कमलेश पांडेय , ब्रह्मदेव शुक्ल *मधुप*, राजकुमार वर्मा *आकाश*, अनुराग सिंह, विवेक सिंह राजपूत आभार प्रस्तुति :  कृष्णा पांडेय
सहयोगी टीम : श्री मनोज झा ,डॉ. रमेश यादव , संपादक रविन्द्र दुबे ,  बृजेश पांडे का समावेश है

Post a Comment

0 Comments