मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में सोमवार दिनांक 26 सितंबर 2022 को शारदीय नवरात्र घटस्थापना शुभारंभ के शुभ मुहूर्त पर देवी जागरण गीतों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी एवं सह-संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया। देवी जागरण के इस कार्यक्रम में पचरा,भजन एवं गीतों से मंत्रमुग्ध करने वाले जौनपुर उत्तर प्रदेश की आन बान शान एवं उत्कृष्ट गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप,कल्लू राम स्नेही एवं प्रमोद कुमार प्रेमी आमंत्रित थे। जिन्होंने अपने सुर-लय-ताल की जादू बिखेरते हुए सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
0 Comments