जौनपुर के स्वतंत्रता सेनानी रामदुलार यादव की मनाई गई जयंती

 
जौनपुर । लोना पुरवा , गोमतीनगर स्थित लखनऊ के प्रसिद्ध आर.बी. एम.इण्टर कालेज की प्रबंधक श्रीमती सावित्री यादव जो कि जौनपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्मृति शेष रामदुलार यादव की सुपुत्री हैं। उनके कुशल नेतृत्व में  स्वतंत्रता सेनानी की यादगार जयंती मनाई गई । गौरतलब हो कि जौनपुर शहर के करीब स्थित कुंवरदा ग्राम सभा के सृजनहार भी स्मृति शेष रामदुलार यादव ही हैं। वे जनसेवा की वृत्ति के कारण इस ग्राम सभा के  सबसे अधिक बार  ग्राम प्रधान  रहें। उनके पद चिन्हों पर उनके  पौत्र बीरेंद्र यादव विगत दो दशक से चल रहे हैं।श्री बीरेंद्र यादव की पत्नी भी इसी ग्राम सभा की ग्राम प्रधान रहीं हैं।वैसे समाजवादी पार्टी के जौनपुर जिले के आधार स्तंभ बीरेंद्र यादव का काम इस क्षेत्र में बोलता है। चौबीसों घंटे उनका दरवाजा हर जरूरतमंद की सहायता हेतु खुला रहता है। शायद यही वजह है कि जनता उन्हें निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनना चाहती है।शायद यही वजह है कि सपा से विधायक और सांसद बनने वाला हर शख्स लोकप्रिय लोकनेता  बीरेंद्र यादव के प्रति कृतज्ञ रहता है।

Post a Comment

0 Comments