मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री तथा बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के बांद्रा पश्चिम स्थित आवास पर स्थापित गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए लगातार वीआईपी व्यक्तियों का आगमन हो रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बाद मछली शहर, जौनपुर के सांसद बीपी सरोज, सांसद जगदंबिका पाल तथा ठाणे के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने कृपाशंकर सिंह के घर पहुंच कर गणपति बप्पा की आरती उतार कर पूजा की। कृपाशंकर सिंह ने तीनों सांसदों का स्वागत तथा अभिनंदन कर उनके आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments