मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सर्विलेंस विभाग मलेरिया के कर्मचारियों पर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा अन्याय को देखते हुए म्यु. मजदूर यूनियन मुंबई कार्यालय, सभागृह डिलाई रोड, बावला मस्जिद करी रोड मुंबई में शनिवार दिनांक 17 सितंबर 2022 को सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सर- चिटणिस वामनराव कविस्कर ने की तथा मंच पर चिटणिस शैलेंद्र खानविलकर,योगेश नाईक, श्रीमती मधुमति चौहान,उपाध्यक्ष संदीप भरणकर,संजय बने, संगठक गौरव निंबालकर एवं प्रवीण कदम के साथ सक्रिय कार्यकर्ता विनय कुमार शर्मा उपस्थित थे। सभागृह में यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता भालचंद्र वाणी,रविंद्र पगारे,सुनीत सावंत एवं वार्ड प्रतिनिधि विनय तिवारी,उन्मेश कामतेकर,रमेश तरे, संतोष इंदुलकर, अजीत भूपटकर, मधुकर घूमे एवं नुसरत अली के साथ-साथ सदस्यों की उपस्थिति देखी गई। संचालन करते हुए विनय शर्मा दीप ने यूनियन के समक्ष मृतक आश्रित पर रखे गए दसवीं अथवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को लेकर अन्याय हो रहे विषय को रखा। मृतक आश्रित पर लगे हुए कर्मचारी महंगाई की मार झेलते हुए,अपना परिवार चलाते हुए तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई से परेशान कर्मचारी एस आई अथवा अन्य डिप्लोमा कोर्स करने में असमर्थ है जिससे वह डिप्लोमा सर्टिफिकेट कहां से लाए। डिप्लोमा ना होने से उन्हें वेतन वृद्धि का फायदा नहीं मिलेगा ऐसी सूचना सूत्रों से प्राप्त हुई। जुने कर्मचारीयों का कहना है कि हम सभी कार्य करते हैं फिर हमारे साथ अन्याय क्यों ? कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह प्रशासन ने MSCIT करने के लिए जीआर निकाला उसी तरह जीआर निकाल कर प्रशासन को अवगत कराना चाहिए था कि सभी कर्मचारी एसआई कोर्स करें। जिनकी सर्विस पूरी होने को है अथवा जिनकी उम्र 50 के ऊपर हो गई है वह अपने स्वास्थ्य से परेशान है और कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों व महंगाई को झेलते हुए जीविका चला रहे हैं वे कोर्स कैसे कर सकते हैं।यूनियन पदाधिकारी भरणकर,कदम,बने, खानविलकर के वक्तव्य के पश्चात सर चिटणिस माननीय कविस्कर साहेब ने महानगर पालिका कर्मचारियों पर हो रहे वेतन वृद्धि को लेकर अन्याय को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया। अंत में मधुमति चौहान ने आभार व्यक्त कर सभा को समाप्त किया।
0 Comments