भाजपा नेता नवीन सिंह ने किया हॉरर फिल्म का शुभारंभ


मुंबई। बॉलीवुड हर तरह की मूवीज बनाती है, चाहे वो कॉमेडी हो, या फिर लव स्टोरी हो, एक्शन मूवी हो या फिर हाॅरर, इनमें कुछ ही कामयाब होती हैं, जबकि  ज्यादातर मूवी बॉक्स ऑफिस पर पिट जाती है। अगर हॉरर मूवी की बात करें, तो बॉलीवुड कई सालों से हॉरर मूवी से अपने फैंस को एंटरटेन नहीं कर पाया है। बॉलीवुड में अक्सर कई तरह के हॉरर मूवी बनती रहती है, लेकिन उसे हॉरर मूवी कम, जबकि उनमें ज्यादातर को कॉमेडी मूवी में गिन लिया जाता है।  लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में फिर से हॉरर मूवी बनने जा रही है, जिसका नाम है हाईवे 5 सीरीज। हायवे 5 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। जिसके प्रोड्यूसर आयुष सिंह हैं। जबकि को-प्रोड्यूसर अजय मिश्रा हैं। फिल्म का निर्माण बी वाॅय बी डिजिटल प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। हाईवे 5 वेब सीरीज अविनाश पासवान के निर्देशन में बनने वाली हॉरर मूवी है। हाईवे 5 में खास बात यह है कि यह हॉरर मूवी एक सत्य घटना पर आधारित मूवी है, जिसमें भूत और चुड़ैल की कहानी दिखाई जाएगी। इस वेब सीरीज का मुहुर्त भाजपा के पदाधिकारी नवीन सिंह और उनकी पत्नी माया सिंह के हाथों हुआ है। हॉरर मूवी में एक्टिंग के बाद अगर देखा जाता है, तो वह होता है कैमरा मूवमेंट और एडिटिंग, क्योंकि हॉरर सींस मे यह अहम भूमिका निभाता है। मूवी में डायरेक्शन ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) विक्की त्रिभुवन और जय रावल द्वारा किया गया है। फिल्म की एडिटिंग विश्वजीत ने की है। हाईवे 5 के मैनेजमेंट हेड अजय सोनावणे हैं। मूवी के आर्टिस्टों में मोहित शर्मा, गौरव दुबे, कमल सिंह, स्वप्निल थोरात, नितिन वाघ, राजेश जाधव, अक्षय त्रिभुवन, विवेक परब, दामिनी नागपुरे, सिद्धि सोनी, पूनम वर्मा, सौम्या सिंह राजपूत, दिक्षिता आदि का समावेश है। मेक अप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट शेली फर्नांडिज और अनिशा कलमकर हैं।

Post a Comment

0 Comments