नालासोपारा। महाराष्ट्र में चल रहे गणेश उत्सव में अनेक मंडलों ने गणपति बप्पा के माध्यम से संदेश देने वाले विषयों को फिल्मांकित किया है। नालासोपारा पूर्व में श्री गणेश बाल मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष भारत की कोरोना पर विजय की थीम दिखाई गई है। यहां भारी संख्या में दूर दूर के लोग गणपति बप्पा के दर्शन करने आ रहे हैं। मंडल के मार्गदर्शक पुष्पा विजय घोलप, संस्थापक विजय घोलप (भाओ जी), अध्यक्ष विजय तिवारी (गुड्डू ),सचिव राहुल दे, कोषाध्यक्ष अमर दास, सलाहकार एडवोकेट सुनील पाल,गौतम पाटीदार, मदन गहलोत, सदस्य धर्मेश सोलंकी, ज्ञानेश्वर शिंदे,गुलाब यादव समेत सभी कार्यकर्ता आने वाले गणेश भक्तों को सुविधा पूर्वक दर्शन कराने में मदद कर रहे हैं।
0 Comments