सायबर अपराध शाखा की सक्रियता के चलते ठगी के दो मामलों का हुआ निस्तारण


भायंदर। पुलिस और बैंकों द्वारा दिए जा रहे तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद साइबर ठगी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मीरा भयंदर ,वसई विरार आयुक्तालय की साइबर क्राइम पुलिस ने ठगी के दो मामलों का निस्तारण करते हुए ठगी गई राशि को वापस लाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भायंदर पूर्व में रहने वाली एक महिला का एक्सिस बैंक में क्रेडिट कार्ड दिलाने के नाम पर उसके खाते से 55 हजार रुपए उड़ा लिए गए। शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महिला की राशि को वापस दिलाया। साइबर ठगी के दूसरे मामले में मीरा रोड में रहने वाली एक महिला को इलेक्ट्रिक बिल भरने के लिए लिंक भेज कर उसके खाते से 99510 रुपए उड़ा लिए गए। मामले की शिकायत होने पर साइबर क्राइम ब्रांच ने उसके खाते में से उड़ाए गए रुपयों में से 50500 रुपए पुनः उसके खाते में लौटाने में सफलता प्राप्त की । साइबर क्राइम ब्रांच को मिली दोनों सफलताएं पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार गुंजकर, पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद शेनोलकर, माधुरी पिंडे, सुवर्णा माली तथा सूरज बोरसे के अथक प्रयासों से मिली।

Post a Comment

0 Comments