समाजसेवी तथा उद्योगपति दिनेश उपाध्याय ने सादगी से मनाया जन्मदिन


भायंदर। अशोका लीलैंड तथा टोयोटा मोटर समूह के पूर्व जीएम तथा प्रख्यात समाजसेवी व उद्योगपति दिनेश उपाध्याय का 20 सितंबर को सादे समारोह में जन्मदिन मनाया गया। एक अच्छे लेखक और वक्ता के रूप में लोगों के बीच और सोशल मीडिया में हमेशा छाए रहने वाले दिनेश उपाध्याय  औद्योगिक मुद्दों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सलाह देते रहे हैं। जन्मदिन के अवसर पर मशहूर गायक कमलेश उपाध्याय हरिपुरी ने चुनिंदा गीत प्रस्तुत किए। 
जन्मदिन समारोह के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी मिथिलेश कुमारी उपाध्याय,रमेश चन्द्र उपाध्याय पूर्व ग्रुप जी एम मझगांव डाक, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, अफकान्स सपरिवार ,प्रेम नारायण उपाध्याय, एच आर कन्सल्टेंट,विनीत रमेश चन्द्र उपाध्याय, मुख्य अभियंता मर्चेंट नेवी सपरिवार ,राजेश मिश्रा जनरल मैनेजर मारुति आटोमोटिव नागपुर, राकेश मिश्रा सपरिवार,घनश्याम उपाध्याय, ब्रांच मैनेजर, आटोमोटिव नवी मुम्बई सपरिवार,अमित दूबे सपरिवार ,अश्विनी दूबे सपरिवार ,सुप्रसिद्ध गायक कमलेश उपाध्याय हरीपूरी सपरिवार तथा कुछ करीबी अन्य परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि दिनेश उपाध्याय जी विनम्र, शालीन ,उदार और सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं। उत्तर भारतीय समाज को उन पर गर्व है।

Post a Comment

0 Comments