बलात्कार के बाद फरार आरोपी 10 वर्ष बाद गिरफ्तार


बदनामी के डर से पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या

नालासोपारा। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नालासोपारा पुलिस अपराध शाखा क्रमांक 3 ने 10 वर्ष पूर्व बलात्कार के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुलतान उर्फ राजा मोहम्मद शेख है। सुलतान ने 20 अप्रैल 2013 को एक 19 वर्षीया युवती को कोल्डड्रिंक्स में बेहोशी की दवा मिलाकर बलात्कार किया था। बलात्कार के चलते युवती गर्भवती हो गई थी। जब युवती ने सुलतान से गर्भधारण की बात बताई तो उसने युवती को धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने उसका नाम बताया तो वह उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। बदनामी के डर से यूपी में अपने ऊपर घासलेट डालकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी। 01अक्टूबर 2022 को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सुलतान ने बताया कि फरार होने के बाद वह 9 वर्ष तक उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रहा। पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा 03 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत पुलिस हवलदार मुकेश टटकरे, शंकर शिंदे, सागर बारकर, सचिन घेरे पुलिस नायक, मनोज सकपाल ,अश्विन पाटिल तथा सुमित पाटील की टीम की सक्रियता से यह कामयाबी मिली।

Post a Comment

0 Comments