काशीमीरा में 90 निरंकारियों का उत्साहपूर्ण रक्तदान


मीरा रोड। “रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं" के निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उदघोष से प्रेरणा लेते हुए, कम्युनिटी हॉल काशीगाँव, अमीषा गार्डन के सामने काशीमीरा, मीरारोड में, संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार दिनांक 16 नवम्बर 2022 को आयोजित रक्तदान शिविर में 90 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया। संत निरंकारी रक्त पेढ़ी विलेपार्ले द्वारा इस शिविर में रक्त संकलित किया गया।
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मीरा भायंदर के प्रथम नागरिक, महापौर श्रीमती पूजा प्रताप शिंदे (ज्योत्स्ना हशनाले) के करकमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर मंडल के स्थानीय मुखी श्री अरविंद मोरे एवं सेवादल के क्षेत्रीय संचालक श्री प्रशांत परब उपस्थित थें | इस समय माननीय महापौर ने संत निरंकारी मिशन की निष्काम मानव सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की | 
उल्लेखनीय है कि निरंकारी बाबा जी के रक्तदान के संदर्भ में दिए गए दिव्य संदेश से प्रेरणा लेते हुए स्थानीय नगर सेवक श्री सचिन म्हात्रे ने भी बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया।
 मंडल के काशीमीरा ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन का यह पहला ही प्रयास था जिसमें स्थानीय निरंकारी भक्तों में रक्तदान के प्रति अत्यधिक उत्साह देखने को मिला | 
मंडल के स्थानीय मुखी के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल युनिट ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया |

Post a Comment

0 Comments