भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक तथा लोकप्रिय बीजेपी नेता नरेंद्र मेहता ने 9 अक्टूबर की शाम को ओल्ड गोल्डन नेस्ट स्थित सोनम गंगा बिल्डिंग में आईकॉनिक डॉट कॉम नामक उत्कृष्ट चश्मे की दुकान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉक्टर एल मौर्य तथा उनके पुत्र और दुकान के संचालक आदित्य मौर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एमएससी, ऑप्टोमेट्रिस्ट आदित्य मौर्य चश्मे से संबंधित भारत के अलावा विदेशी नामी कंपनियों में काम कर चुके हैं। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि उनकी यह दुकान मीरा भायंदर शहर में अपनी तरह की एक अलग पहचान रखने वाली दुकान होगी। इस बारे में आदित्य ने बताया कि उनकी दुकान के माध्यम से मिलने वाले चश्मे पर एक वर्ष की वारंटी के साथ साथ निश्चित अवधि तक 30 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। यहां आईग्लास, सनग्लास और कांटेक्ट लेंस की सुविधा प्रदान की गई है।
0 Comments